News portals सबकी खबर( सिरमौर )
जिला सिरमौर के नाहन उपमण्डल के कंडईवाला में आज एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गत दिवस जांच के लिए भेजे गए 162 सैम्पल्स में से एक व्यक्ति रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है जिसकी उम्र 36 साल है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौरडॉ0आर0के0परूथी ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजीटीव व्यक्ति भारतीय सेना में नौकरी करता है और दिल्ली से 23 जून 2020 को दो अन्य साथियों के साथ टैक्सी के माध्यम से हरियाणा के नारायणगढ़ पहुँचा था। इसके साथ आये व्यक्तियों में एक कांगड़ा का तथा दूसरा जिला शिमला रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति अपने परिजन की निजी गाड़ी में नारायणगढ़ से बरमापापडी में अपने घर पहुंचा था जहाँ पर उसे होम क्वारंटाइन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 जून को जांच के लिए इस व्यक्ति का सैम्पल लिया गया था। कोरोना पॉजीटीव की पुष्टि होने के बाद व्यक्ति को त्रिलोकपुर स्थित कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है। उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए नियमित रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों के सेवन के साथ-साथ व्यायाम और योग करते रहे।
इसके अतिरिक्त, कोई भी व्यक्ति अनावश्यक कार्य से घर से बाहर न जाए, जितना हो सके अपने घर पर ही रहे तथा प्रशासन द्वारा समय-समय पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतू बताई गई सावधानियों का पालन करे जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग तथा नियमित तौर पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोए या हैंड सैनेटाईजर से साफ करते रहे।
Recent Comments