News portals- सबकी खबर( नाहन) कैलाश चौहान
जिला सिरमौर की राजगढ़ पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक व्यक्ति से 1,030 किलोग्राम चरस बरामद की है।पुलिस कोरोना कर्फ्यू के दौरान राजगढ़ के हलोनी पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।दिन के 12 बजे के करीब एक व्यक्ति पैदल हाबन की ओर से राजगढ़ आ रहा था।उसके हाथ में कैरी बैग था।
उस व्यक्ति ने जैसे ही पुलिस को देखा एकदम वापस मुड़ गया,जिस पर पुलिस टीम को संदेह हुआ,और पुलिस ने व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो व्यक्ति ने अपना पता संदीप पुत्र इंदर सिंह निवासी गांव नेई नेटी, डाकघर शरगांव, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के रूप में दी, उक्त व्यक्ति के हाथ में उठाए गए कैरी बैग की पुलिस ने मौके पर तलाशी ली तो इस दौरान बेग के अंदर से 1,030 किलोग्राम चरस बरामद हुई।जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस अधीक्षक सिरमौर खुशाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
Recent Comments