News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश की राजधानी शिमला में अब स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एक हजार स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। यह लाइटे बिजली बोर्ड की ओर से शहर में लगाई जाएगी। जिसे शहर के लोगों को अंधेरे की समस्या से छुटकारा मिलेगा। बिजली बोर्ड स्मार्ट सिटी के तहत शिमला शहर में 12 नई हाइमास्ट लाइट्स लगाएगा, जिससे शहर में हर जगह रोशनी होगी। वहीं शहर में पैदल चलने वालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। हाइमास्ट लाइट्स और एक हजार नई स्ट्रीट लाइट्स के साथ शहर का हर कोनो रौशनी से जगमगाएगा। बिजली बोर्ड जल्द ही इन लाइट को लगाने का कार्य शुरू करेगा।इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी जारी है। बोर्ड द्वारा शिमला शहर में अम्ब्रेला हाइमास्ट लाइटस लगाने के लिए जगह तय कर दी गई है। यह मास्क लाइटस शहर के हर एक कोने को कवर करेगी, जिसकी रोशानी दूर-दूर तक जाएगी। बोर्ड द्वारा लगाई जाने वाली अम्ब्रेला हाइमास्ट लाइट्स खास तरह की होगी, जिसमें पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले भवन मालिकों व अन्य लेागों को भी परेशानी नहीं होगी। वहीं, इसमें खास बात यह होगी यह लाइट्स ऊपर से कवर होगी। इससे पक्षियों को भी इस लाइट्स से कोई नुकसान नहीं होगा। अकसर हाइमास्ट लाइ्टस से पक्षियों को नुकसान हो जाता था और वहीं तेज रोशनी से पक्षी मर भी जाते है, लेकिन इन हाइमास्टल लाइट्स में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके अतिरिक्त इन हाइमास्ट लाइट्स आधुनिक सुविधाओं से भी लैस होगी और ऑटोमैटिक रात 11 से 11:30 बजे के बीच बंद हो जाएगी। इन हाई मास्क लाइट्स को बंद करने के लिए विशेष तौर से कर्मचारी की ड्यूटी नहीं होगी। इसमें लाइट्स के ऑन व बंद होने का समय सैट होगा, जिससे वह अपने समय पर जलेगी और बंद हो जाएगी। जिससे बिजली की बजत भी होगी।
Recent Comments