News portals-सबकी खबर (नाहन )
जलवाहक संघ सिरमौर जिला स्तरीय बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र नाहन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने की। बैठक में पूर्व कार्यकारिणी को निरस्त किया गया और नए कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सभी 14 शिक्षा खंड के अध्यक्ष /महासचिव एवं अन्य कई सदस्य मौजूद रहे। कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से चुना गया जिसमें अध्यक्ष पद हेतु यशवंत सिंह शिक्षा खंड माजरा, महासचिव जितेंद्र सिंह शिक्षा खंड कफोटा, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा शिक्षा खंड नोहराधार, सह सचिव रविंदर सिंह संगडाह , सदस्य सुरेश कुमार ,प्रदीप ,सुखा देवी, मंजुला देवी, जयप्रकाश ,सुखदेव आदि।
इस जिला स्तरीय बैठक में आकाश बिश्नोई राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ एवं अध्यक्ष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नाहन , को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया उनके साथ दीपक गर्ग अध्यक्ष गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ नाहन, शिशुपाल डीपीई, कुमारी आसमां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र नाहन विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित हुए। जलवाहको ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया उसके बाद उन्हें शाल टोपी से सम्मानित किया गया और उनके समक्ष अपनी कुछ विशेष मांगे रखी गई। अध्यक्ष द्वारा सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और शीघ्र अति शीघ्र ने पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया साथ ही जेसीसी में भी इन मांगों को प्रमुखता से रखने का आश्वासन दिया गया। उसके उपरांत आकाश विश्नोई की अध्यक्षता में संगठन ने उप शिक्षा निदेशक उच्च कार्यालय में जाकर उनको एक सप्ताह का नोटिस दिया जिसमें जलवाहको को दैनिक वेतन भोगी बनाना, महिला सेवादारों से विद्यालयों में रात्रि सेवा का कार्य ना करवाने तथा कुछ प्रधानाचार्यो द्वारा उनसे रात्रि सेवा ना करने के बदले ₹2000 प्रति महिला सेवादार से राशि की मांग की जा रही है तथा बाहरी व्यक्ति को रात्रि सेवा के कार्य में लगाने के लिए डराया धमकाया जा रहा है, को अविलंब पत्र जारी कर जिला में निर्देश देकर रोक लगाई जाए, जिला के कुछ विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा अपने झूठे निजी बर्तनों को सेवादारों से साफ करवाया जाता है उस पर भी तुरंत रोक लगाई जाए,
गैर शिक्षक कर्मचारियों के निजी अस्पतालों के आपात स्थिति के दौरान के चिकित्सा बिलों को अविलंब स्वीकृति प्रदान करने हेतु विद्यालय व जिला स्तर पर कार्यवाही की जाए। उप शिक्षा निदेशक जी द्वारा इन सभी मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस संदर्भ में इस मांग पत्र की एक प्रति प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी ठाकुर तथा निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश को भी प्रेषित की गई है।
Recent Comments