News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र को लेकर सरकार और विधानसभा सचिवालय के बीच अभी मंत्रणा चल रही है। इससे पहले भी शीत सत्र 22 से 24 दिसंबर के बीच तय किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू उस वक्त कोविड पॉजिटिव हो गए थे। इसलिए इसे आगे के लिए टालना पड़ा। पर्यटन सीजन होने के कारण इसे जनवरी के पहले सप्ताह के लिए टालने की योजना बनाई गई। अब यह चर्चा चल रही है कि यह सत्र 4 से 6 जनवरी के बीच ही रखा जाए। हालांकि, अभी इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाना है। 3 जनवरी को सरकार धर्मशाला में धन्यवाद रैली करने की तैयारी में है। इसी दिन विधायकों की बैठक भी होगी। विधानसभा के शीत सत्र के बाद ही कैबिनेट का गठन होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि यह गठन 7 जनवरी के बाद हो सकता है। पहली कैबिनेट बैठक में सुक्खू सरकार को प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के बारे में भी निर्णय लेना है। ऐसे में स्वाभाविक रूप से मंत्रिमंडल की पहली बैठक भी जनवरी के दूसरे सप्ताह ही हो सकती है।
Recent Comments