News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में बीए, बीकाम व बीएसई छात्रों के लिए ऑनलाइन दाखिले आरंभ कर दिए गए हैं। कार्यवाहक प्रानाचार्य डॉ देवराज शर्मा ने बताया कि, प्रदेश सरकार की कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार सत्र के लिए ऑनलाइन दाखिले करवाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
छात्र बीए, बीकॉम व बीएससी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया की जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट www.gcsangrah.in पर प्राप्त कर सकते हैं। महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी प्रो अंबरा ठाकुर ने बताया कि, दी गई वेबसाइट के लिंक पर जाकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत आवश्यक दस्तावेज भी इसी पर अपलोड किए जाएंगे। प्रवेश शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा होगा। उन्होंने बताया कि, छात्रों को दिक्कत आने पर विशेष परिस्थितियों में ही महाविद्यालय में प्रातः 10:30 बजे से बाद दोपहर 2:30 तक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। दाखिले के लिए सभी छात्रों की ईमेल आईडी का होना अति आवश्यक है।
Recent Comments