News portals सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत अगस्त-सितंबर में ली जाने वाली मिडिल, मैट्रिक तथा जमा दो कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। आठवीं, दसवीं व जमा दो के परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 24 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 25 से 31 जुलाई तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन होगा। इस परीक्षा के लिए फ्रेश एडमिशन, एडिशन विषय, री-अपीयर, इंप्रूवमेंट ऑफ परफार्मेंस आदि के परीक्षार्थी पात्र होंगे। री-अपीयर के तहत प्रवेश पत्र भरने हेतु तिथियों का निर्धारण अलग से परीक्षा परिणाम घोषणा के साथ ही किया जाएगा।
Recent Comments