News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के एसडीएम व तहसील कार्यालय में स्वीकृत बाबुओं के 26 पदों में से आधे खाली होने से जहां विभिन्न कार्यों से इन दफ्तरों में आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं मौजूद कर्मियों के अनुसार विभिन्न विभागीय कार्यों में भी गाहे-बगाहे देरी हो रही है। स्टाफ की भारी कमी अथवा 15 बाबू न होने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा यहां से तीन कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति अन्य स्थानों पर की गई है। सी ग्रेड के एसडीएम कार्यालय संगड़ाह में स्वीकृत मात्र 13 पदों में से जहां छः लंबे अरसे से खाली हैं, वहीं सातवें को लिपिक अथवा बाबू उपायुक्त कार्यालय सिरमौर मे प्रतिनियुक्त किया गया है।
इसी तरह तहसील कार्यालय में स्वीकृत 13 पदों में से जहां 6 खाली है, वहीं यहां से सातवें बाबू अथवा जेओ आईटी को दादाहु तथा आठवें को उपायुक्त द्वारा अपने कार्यकाल में प्रतिनियुक्ति पर रखा गया है। संबंधित कर्मचारियों के मुताबिक उक्त प्रतिनियुक्तियां डीसी सिरमौर के स्तर पर की गई है। तहसीलदार संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे नायब तहसीलदार राम भज बताया कि, पहले से खाली पांच पदों के अलावा हाल ही में यहां एक जमादार व एक चौकीदार का पद भी खाली हुआ है, जिसके चलते समन जारी करने की समस्या आ रही है। प्रोसेस सर्वर के सभी पद खाली होने से आनलाइन काम काज बाधित है। दो दिन पूर्व उपायुक्त सिरमौर के साथ हुई बैठक में उक्त मुद्दा उठा चुके नायब तहसीलदार के अनुसार वह खाली पदों को लेकर एसडीएम संगड़ाह को भी रिपोर्ट दे चुके हैं।
एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि, उनके कार्यालय में बाबुओं के छः पद खाली है तथा एक को उपायुक्त कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन को स्टाफ को लेकर जानकारी दी जा चुकी है। बहरहाल खाली पदों के चलते क्षेत्रवासियों को बार-बार परेशानी झेलनी पड़ रही है तथा लगातार दो या तीन दिन की छुट्टियां होने से पहले दिन कईं बार इन कार्यालयों मे सन्नाटा रहता है।
Recent Comments