News portals-सबकी खबर (शिमला)
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने शादियों, धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। शनिवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि अब शादियों, धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में 50 लोग ही जा पाएंगे।इससे पहले 200 लोगों को इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने की इजाजत थी। वहीं सरकारी कार्यालयों में अब कर्मचारियों को पांच दिन दफ्तर आना होगा। इससे पहले 50-50 फीसदी स्टाफ को तीन-तीन दिन कार्यालय आने के आदेश जारी किए गए थे।
वहीं नाइट कर्फ्यू अब रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। पहले नाइट कर्फ्य रात आठ बजे से सुबह छह बजे था। सीएम ने कहा कि नाइट कर्फ्यू से लोगों को असुविधा हुई है लेकिन इससे कोरोना के मामलों में कमी आई है।
खासकर शादियों में लोगों की भीड़ जुटने में काफी कमी देखी गई है। वहीं रात को बिना वजह सफर करने वालों पर लगाम लगी है। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क पहनें और दो गज दूरी के नियम का पालन करें।
Recent Comments