News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंचे 300 अभ्यर्थियों में से महज 94 पास हो सके। ड्राइविंग लाइसेंस परिक्षा में असफल रहे 206 अभ्यार्थियों को दोबारा उक्त ट्रायल देना होगा।
क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वालों पर नकेल कसे जाने के बाद यहां लगातार ड्राइविंग लाइसेंस लेने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि, ड्राइविंग ट्रायल के लिए पहुंचे करीब 300 लोगों में से मात्र 94 पास हुए। इस दौरान वाहनों की पासिंग भी की गई। हैलिपैड पर हुई उक्त प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के लिए सभी लोगों की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
Recent Comments