News portals-सबकी खबर (नाहन )
सिरमौर जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि कोरोना कोविड टेस्ट की मात्रा भी पहले की अपेक्षा कम है। मंगलवार को जिले में संक्रमण के महज आठ मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। पांवटा साहिब में चार, जबकि नाहन शहर में एक व्यक्ति संक्रमित निकला। रेपिड एंटीजन टेस्ट में तीन मामले पॉजिटिव आए हैं। सीएमओ डॉ. केके पराशर ने इसकी पुष्टि की है।
सिरमौर जिले में पिछले करीब एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। एक सप्ताह पूर्व जिले में कोरोना वायरस के मामले 10 से अधिक आ रहे थे। जबकि पिछले तीन दिनों से मामलों में कमी दर्ज हो रही है। सोमवार को जिले में महज दो ही मामले पॉजिटिव निकले थे। अब मंगलवार को आई रिपोर्ट में आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं।
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में मंगलवार को 80 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 75 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि पांच पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव आए लोगों में पांवटा साहिब के भेडवाला से 31 वर्षीय युवक, जामनीवाला में 27, वार्ड नंबर 11 में 62 वर्षीय महिला संक्रमित मिली। मिश्रवाला में 11 साल की एक बच्ची भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा गोविंदगढ़ मोहल्ला में 39 वर्ष का एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ गया। इसके अलावा रेपिड एंटीजन टेस्ट में तीन लोग पॉजिटिव निकले हैं।
सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि पॉजिटिव आए सभी लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है। उनके अनुसार कोरोना से बचने के लिए लोगों को जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए। मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी और बार-बार हाथ धोना इससे बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम है। इसे लोगों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
Recent Comments