News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
सिविल अस्पताल प्रभारी 8 स्टॉफ सदस्य होम आईसोलेट
सिविल अस्पताल पांवटा में वरिष्ठ सहायक और मरीज के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वीरवार और शुक्रवार के लिए सिविल अस्पताल की ओपीडी को संभावित संक्रमण के खतरे के चलते बंद कर दिया गया है। बुधवार से अस्पताल का कार्यालय पहले ही तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया था। सिविल अस्पताल प्रभारी 8 स्टॉफ सदस्य होम आईसोलेट हैं। वीरवार को अस्पताल की ओपीडी बंद रखकर पूरे परिसर को ही सैनिटाइज करवा दिया गया है।
हालांकि, अपातकालीन सेवाएं सुचारु रुप से चलती रही। उधर, सिविल अस्पताल के कार्यकारी प्रभारी डॉ. अमिताभ जैन ने कहा कि पांवटा सिविल अस्पताल परिसर को सैनिडाइज करवा दिया गया है। बुधवार को अस्तपाल के एक वरिष्ठ सहायक व मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद संक्रमण की आशंका के देखते हुए ओपीडी को भी दो दिन वीरवार-शुक्रवार को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
Recent Comments