News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के नगर परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पदों के चुनावों को लेकर दोपहर बाद विपक्षी पार्षदों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनावी प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया। इस मौके पर वरिष्ठ पार्षद धनवीर कपूर ने कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा अपनी जगह कायम है। ऐसे में चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
बता दे कि आज शनिवार को नगर परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के चुनावी प्रक्रिया के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे पार्षदों के मताधिकार का विरोध करते हुए विपक्षी पार्षदों ने चुनावी प्रक्रिया का विरोध कर बैठक का बहिष्कार कर दिया। चुनाव का बहिष्कार करने वाले पार्षदों में कांग्रेस पार्षद इंद्रप्रीत कौर, धनवीर कपूर, निर्दलीय पार्षद हरविंद्र कौर व रेणु डोगरी ने कहा कि भ्रष्टाचार के जिस मुद्दे पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष के इस्तीफे हुए थे वह मुद्दा आज तक कायम है। वे पहले भी उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी के समक्ष आरोपी पार्षदों के मताधिकार का मुद्दा उठाया था। ऐसे में इस चुनावों में भाग लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता। पार्षदों ने कहा कि बेशक चुनावों में भाजपा की जीत तय है लेकिन पूरे प्रकरण में सरकार की नैतिकता हार गई है।
संजय सिंघल ने भी बीच में छोड़ी चुनाव की प्रक्रिया…
पांवटा साहिब के नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ पार्षद व पूर्व नप अध्यक्ष संजय सिंघल ने भी चुनावी प्रक्रिया बीच में छोड़ दी। संजय सिंघल ने चुनावों का बहिष्कार करते हुए कहा कि वे चुनावों में भाग ले रहे थे। लेकिन जैसे ही विपक्षी पार्षदों ने चुनावों का बहिष्कार किया तभी सत्तारुढ दल के कुछ पार्षद उनके साथ दुर्व्यवहार व टीका टिप्पणी करने लगे। जिससे आहत सिंघल बैठक छोड़ कर बाहर आ गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भ्रष्टाचार पर वे अपने स्टैंड पर कायम हैं।
Recent Comments