News portals-सबकी खबर (शिलाई ) सोमवार को राजकीय महाविद्यालय शिलाई में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास परियोजना के अंतर्गत EEE (English Employability and Entereprenuial का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के बी ए/बी कॉम /बी ऐस सी तृतीय वर्ष के 65 छात्र तथा छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य नरेंद्र शर्मा ने छात्र तथा छात्रों को इस कार्यक्रम के महत्व के बारे में अवगत करवाया तथा साथ ही इस महाविद्यालय के कैरियर और परामर्श सेल की समन्वयक कमलेश कुमार सहायक प्रोफेसर भूगोल तथा पूरी टीम मेंबरों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रिपल ई की मास्टर ट्रेनर कुमारी कल्पना नेगी का भरपूर सहयोग किया | कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने 65 छात्र छात्रों को इस कोर्स के बारे में संक्षिप्त रूप से अवगत करवाया ,जैसे कि कैसे छात्र इस कोर्स के माध्यम से अपनी कौशल विकास अंग्रेजी विषय तथा व्यक्तित्व में सुधार कर सकते हैं तथा आगामी भविष्य अपने जीवन को सफल बना सकते हैं | इस मोके पर करियर और परामर्श सेल के सहायक समन्वयक नागेश घिलडीयाल, अध्यक्ष ग्रेड- 2, अनिल कुमार सहायक, प्रोफेसर रामलाल साहब ,प्रोफेसर संसार चंद्र साहब प्रोफेसर भी मौजूद रहे |
Recent Comments