News portals-सबकी ख़बर(नाहन)
बुधवार को पीपल एक्शन फ़ॉर पीपल इन नीड द्वारा जागरूक रूरल चैरिटेबल ट्रस्ट सहयोग से जिला सिरमौर के संरक्षण अधिकारियों के साथ घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हे । यह दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय नहान के बचत भवन में किया गया । जिसका शुभारंभ जिला सिरमौर के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया।
इस दो दिवसीय कार्यशाला को विशेष संदर्भ व्यक्ति आरपी एडवोकेट सुरभि शर्मा द्वारा जिला सिरमौर के महिला एवं बाल विकास विभाग के संरक्षण अधिकारियों को इस कार्यशाला में उपस्थित सभी सभी सहभागियों अपने अपने क्षेत्र की स्थिति को इस वर्कशॉप में बताया कि जिला सिरमौर में घरेलू हिंसा बहुत बड़ी समस्या है। जिसके कारण महिलाओं का उत्पीड़न दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । जिले में ऐसे बहुत से ऐसे मामले हैं जो घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अंतर्गत दर्ज हुए हैं। जिला सिरमौर मेंPAPN संस्था बच्चों एवं महिलाओं के मुद्दों को लेकर पीछे लगभग 40 वर्ष से काम कर रही है और समय-समय पर बच्चों महिलाओं के हित के लिए इस प्रकार कर कार्यशाला होल्डर के साथ आयोजन करते रहते हैं। इन अधिकारी की क्षमता बढ़ाने के लिए इस तरह का कार्यशाला की जरूरत महसूस की गई है । इस उद्देश्य से यह दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, ताकि घरेलू हिंसा के लिए वह महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए बेहतर काम किया जा सके ।
Recent Comments