News portals-सबकी खबर (शिलाई )
खाध्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिलाई के सोजन्य से पंचायतघर शिलाई में एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में खाध्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक विक्रम ठाकुर, जगत चौहान, पंचायत प्रधान देवेन्द्र धीमान, सचिव गोपाल मिंटा सहित विकास खण्ड शिलाई में कार्यरत सभी सचिव व कर्मचारी उपस्थित रहे, शिविर में पंचायत सचिवों को राशन कार्ड से सम्बन्धित विस्तृत जानकारियाँ दी गई है!
खाध्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निरीक्षक विक्रम ठाकुर ने शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल राशन कार्ड का कार्य खाध्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कार्यालय में होता आया है लेकिन सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार अब पंचायत में ही लोगों को राशन कार्ड की सुविधाएं उपलब्ध होगी, इसलिए शिविर में राशन कार्ड में डिलीट, उपडेट, नया कार्ड, राशन कार्ड में आधार कार्ड उपडेट करना, नाम की दुरुस्तीकर्ण, नया नाम एड करना तथा राशन कार्ड से नाम काटना इत्यादि सभी तरह कार्य पंचायत सचिव द्वारा किये जाने है सभी सचिवों को शिविर में जरुरी जानकारियां दी गई है यदि कोई समस्या आती है तो उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी!
इससे पहले लोगों को खाध्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे तथा समय पर लोगों के कार्य नहीं हो पाते थे, दुर्गम क्षेत्र होने के नाते अधिकांश समय लोगों को कार्यलय से निराशा मिलती रहती थी इसलिए सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए पंचायत सचिवों को राशन कार्ड का कार्य सोपा है ताकि पंचायत की जनता पंचायत में ही राशन कार्ड से सम्बन्धित कार्य आसानी से पूर्ण करवा सकें! सचिवों को जानकारी प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन करवाया गया है जिसमे सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई है आगामी पंचायती चुनाव सम्पन होने के बाद राशन कार्ड पूर्ण तोर पर पंचायतों में बनने शुरू हो जाएंगे इसलिए सभी लोग राशन कार्ड से सम्बन्धित कार्य अपनी पंचायत में ही करवाएं!
Recent Comments