News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल संगड़ाह की आधा दर्जन पंचायतों में आगामी 21 अक्तुबर तक मोबाइल आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 25 से शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत जहां 28 सितंबर तक पंचायत घर संगड़ाह में आधार कार्ड बनेंगे, वहीं 29 को गत्ताधार, 3 अक्तुबर को बड़ोल, 11 से 14 अक्तुबर को लुधियाना, 15 से 18 को अंधेरी तथा 19 से 21 अक्तुबर तक भाटन पंचायत में आधार कार्ड बनाए जाएंगे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, आधार कार्ड बनाने के लिए केवल एक ही शख्स अथवा डाटा ओपरेटर को भेजे जाने के चलते संगड़ाह में शनिवार व रविवार को लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। स्थानीय लोंगो ने भीड़ व उपमंडल मुख्यालय होने के चलते यहां कैंप के दो दिन बढ़ाने की अपील की।
बता दे कि, मिनी सचिवालय परिसर संगड़ाह में मौजूद आधार कार्ड केंद्र पिछले करीब 2 माह से बंद पड़ा है। क्षेत्रवासियों को आधार कार्ड बनाने अथवा दुरुस्त करवाने के लिए 60 से 100 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय नाहन जाना पड़ता है। ऐसे में आधार कार्ड बनाने पर 500 ₹ के करीब खर्चा हो रहा है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा मोबाइल आधार कैंप को लेकर उपमंडल के दोनों तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचना पत्र जारी किए जा हैं।
Recent Comments