News portals-सबकी खबर (संगड़ाह ) राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में गुरुवार को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए Orientation program का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा ने बताया कि, इसका उद्देश्य 1st year के 225 के करीब Students को महाविद्यालय की कार्यप्रणाली व NCC, NSS, Eco Club, Road Safety Club, IQAC cell, एंटी रैगिंग सेल व उन्नत भारत अभियान आदि कार्यक्रमों तथा विषय चयन के प्रति जागरूक करना था। कारगिल विजय दिवस पर कल भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा संगड़ाह में सेवानिवृत्त जवानों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने Kargil War संबंधी अपने अनुभव भी सांझा किए।
Degree College मे 1st Year Students के लिए Orientation session आयोजित

Recent Comments