News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कृषी विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली घंडुरी पंचायत में किसान सभा के राज्य केंद्र व जिला की टीम ने लहसुन की फसल की बीमारी का जायजा लिया। किसान सभा राज्य अध्यक्ष डॉ कुलदीप तंवर व जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा आदि ने यह मुद्दा सरकार व विशेषज्ञों के समक्ष उठाने की बात कही। क्षेत्र की प्रमुख नकदी फसल लहसुन पर झुलसा रोग व थ्रीपस कीट के चलते किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
किसान सभा जाला अध्यक्ष ने कहा की, नौहराधार, देवामानल व चौरास आदि क्षेत्रों में 50 फीसदी लहसुन की फसल झुलसा रोग के चलते खराब हो चुकी है। गौरतलब है कि, गत माह उपायुक्त सिरमौर संगड़ाह मे अदरक व लहसुन के प्रोसेसिंग यूनिट के लिए जगह चयनित करने के निर्देश एसडीएम संगड़ाह को दे चुक हैं। किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल यूनिवर्सिटी, कृषी उपनिषदक व रिसर्च इंस्टिट्यूट टांडा से लहसून के विषय पर चर्चा करेगा।
Recent Comments