News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले नौहराधार व लानाचेता में सोमवार 18 से 44 वर्ष के लोगों को पहली बार कोविड वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन की बुकिंग के लिए शनिवार को महज 10 मिनट का समय मिलने तथा ग्रामीण इलाक़े मे नेटवर्क तथा जागरूकता के अभाव के चलते स्थानीय लोगों की वजाय बाहरी क्षेत्रों के ज्यादा लोग वैक्सीनेशन करवाकर गए। सोमवार को सैंकड़ो स्थानीय युवाओं को स्लॉट न मिलने से मायूसी हाथ लगी। मंजीत, चेतन, सुशांत, पंकज नेगी, सुशीला व सरिता आदि युवाओं ने कहा कि, उनके गांव अथवा क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेशन रखे जाने से उन्हे कोई लाभ नही मिला।
उन्होने कम से 50 फ़ीसदी वैक्सीन स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने की मांग की है। नौहराधार व लानाचेता में सोमवार को 50 फ़ीसदी से ज्यादा लोग बाहरी क्षेत्र अथवा पांवटा, राजगढ़ व नाहन आदि उपमंडलों से वैक्सीन लगाने पहुंचे। लाना-चेता में जहां सेशन बुक करवा चुके 100 मे से केवल 57 लोग टीका लगवाने पंहुचे, वहीं नौहराधार मे भी 88 फीसदी ही वैक्सीनेशन हुआ। क्षेत्रवासियों ने बाहरी लोंगो द्धारा उनके हिस्से की वैक्सीन हड़पने पर रोष प्रकट किया है।
संगड़ाह मे इस बार सोमवार व गुरूवार को 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन सेशन न रखे जाने के लिए क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग के प्रति नाराज़गी जताई। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने कहा कि 18 से 44 आयू वर्ग के लिए आनलाइन बुकिंग अथवा रजिस्ट्रेशन होने के चलते वह बाहरी लोंगो को नही रोक सकते। उन्होने कहा कि, दूरदराज में वैक्सीनेशन सेशन रखने का विभाग का उद्देश्य वहां के स्थाई लोगों का ज्यादा संख्या मे टीकाकरण करना है, मगर आनलाइन बुकिंग अन्य क्षेत्रों के लोग भी कर सकते हैं।
Recent Comments