News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) 11 फरवरी 2024 को शिव मंदिर पांवटा साहिब में आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ सिरमौर के अध्यक्ष राजेश चौहान की अध्यक्षता में जिला स्तर की मीटिंग का आयोजन किया गया । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बजट सेशन 2024 में आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ राज्य स्तर पर अपनी कुछ महत्वपूर्ण मांगों को लेकर सरकार से मिलेंगे । इस मीटिंग में शामिल जिला सिरमौर के आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए जो कि इस प्रकार है 1 समस्त आउट सोर्स कर्मचारी के लिए नौकरी की सुरक्षा का प्रावधान किया जाए । 2 आउटसोर्स कर्मचारी और सरकार के बीच कंपनियां या बिचौलिए इनको बाहर किया जाए और आउटसोर्स कर्मचारी को मासिक वेतन डायरेक्ट विभाग द्वारा दिया जाए 3_आउटसोर्स कर्मचारी का शोषण बंद किया जाए समय पर मासिक वेतन मिलना और EPF एवं ESI से संबंधित सारी सुविधाएं कर्मचारियों को मिले इसके बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई । इसके साथ-साथ आज विद्युत मंडल पोंटा साहिब के आउटसोर्स कर्मचारी की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। कार्यकारिणी के अध्यक्ष गोपाल चौहान ,कैशियर यशपाल चौहान, जनरल सेक्रेटरी हर्षवर्धन ,वाइस प्रेसिडेंट अनुराग भंडारी ,चीफ एडवाइजर आई खान, सलाहकार के रूप में जयप्रकाश चुना गया । कार्यकारिणी के अध्यक्ष गोपाल चौहान की अध्यक्षता में कल दिनांक 12 फरवरी 2024 को विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता के समक्ष विद्युत मंडल पोंटा साहिब के समस्त आउटसोर्स कर्मचारी की कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर मिलेंगे ।
Recent Comments