न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
(पांवटा साहिब)
आँजभोज क्षेत्र में पुरुवाला-बनोर सड़क पर ट्रको की ओवरलोडिंग जारी है। जान जोखिम पर डालकर ट्रक ड्राइवर ट्रकों में ओवरलोडिंग कर रहे हैं । इनकोओवरलोडिंग भरने से किसी का डर नहीं है। दोपहिया वाहनों को इन ओवरलोडिंग ट्रक के भय से कई बार जान पर बन आती है। प्रशासन कोई भी सुध नहीं ले रहा।
जानकारी के अनुसार इन दिनों आँजभोज क्षेत्र के पूरवाला- बनोर सड़क पर ट्रकों की ओवरलोडिंग सड़को पर दौड़ते देखे जा सकते है । इन ओवरलोडिंग ट्रकों से लोगों को अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा है । तेज रफ्तार से दौड़ने वाले इन ओवरलोडिंग ट्रकों को रोकने के लिए अभी तक कोई प्रशासन आगे नहीं आया है।चेक पोस्ट राजपुरा में माइनिंग गार्ड चुन्नीलाल के हिसाब से प्रतिदिन 55 से 60 के बीच रोजाना ओवरलोडिंग ट्रक गुजरते हैं।
माइनिंग गार्ड ने बताया कि इन सब ट्रक में 12 टन से अधिक ही माल होता है जिनका चेक पोस्ट पर वेट रिकॉड भी किया जाता है । लेकिन चेक पोस्ट पर एम फार्म दिखने कर चेक किया जाता है ओर साथ ट्रक का कांटे पर ट्रको को तोला जाता है । लेकिन चलान करने का अधिकार नही होने पर चेक पोस्ट केवल माप तोल व एम फार्म चक करता है ।
सूत्रों के मुताबिक ट्रक मालिक बेखोफ होकर बोलता है 5 हजार का चालान ही तो होगा, लेकिन रोजाना ओवरलोडिंग ट्रक जाएंगे तो चलान का पैसा सब कवर होता जाता है । ऐसी मानसिक ट्रक मालिक की सोच तो देखो जो पेसो के लिए ट्रक ड्रावरो व सडक पर दो पहिया वाहन की जान जोखिम डाल रहे । ऐसे ओवरलोडिंग ट्रकों पर प्रशासन को शिकंजा कसना चाहिए ताकि हादसे को रोका जाए ।
उधर , पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि ट्रकों की चल रही ओवरलोडिंग पर कार्यवाही की जाएगी ।
Recent Comments