न्यूज पोर्टल्स:सबकी खबर (पांवटा साहिब)
रविवार सुबह शादी से लौट रहा परिवार अपनी निजी कार ओर चंडीगढ़ से आ रही एम्बुलेंस धौला कुआं के ओवरटेक करते हुए एक हादसा हुआ है । इस हादसे में 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं तथा चार अन्य को मामूली चोटे आई हैं ।
जानकारी के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र धौला कुआं के पास एक एम्बुलेंस चंडीगढ़ से देहरादून की ओर एक महिला का शव ले जा रहे थे । बीमार बहन को देहरादून से 21 वर्षीय नबिता, व 32 वर्षीय राज चंडीगढ़ के पीजीआई ले गए थे जहाँ पर बीमार बहन ने दम तोड़ा यह परिवार अपने बहन का शव अपने घर ले जा रहे थे की धौला कुआं के पास हादसा हो गया ।
वही नाहन से शादी से लौट रहा पुरवाला का एक परिवार अपने घर लोट रहा था कि रविवार लगभग 3:30 बजे धौला कुआं के पास चंडीगढ़ से आ रही है एंबुलेंस ने कार को ओवरटेक किया , ओवरटेक करते एम्बुलेंस से टकराई कार दोनो दुर्घटनास्थ हो गई है ।
जिसमे की नाहन से शादी से लोट रहा परिवार कार में सवार 46 वर्षीय नज़ीमा पत्नी आरिफ और 47 वर्षीय आरिफ पुत्र अलाउद्दीन अपने बच्चें एक 15 वर्षीय लड़का 19 वर्ष की लड़की के साथ अपने घर पूरवाला की ओर आ रहे थे । इस हादसे में सभी को 108 की सहायता से पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर रिचा द्वारा घायल व्यक्तियों का उपचार किया । उपचार के दौरान 47 वर्षीय आरिफ और उनकी पत्नी 46 वर्षीय नाजिमा को अधिक चोटे आई है । हादसा होने पर मांजरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की जा रही है ।
उधर सिविल अस्पताल के डॉक्टर रिचा ने बताया कि हादसे में पति पत्नी को अधिक चोटे होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है बाकी सभी को मामूली चोटें होने पर उपचार किया गया है ।
Recent Comments