न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने वाले वीर राजपूत राजा महाराणा प्रताप की जयंती पर राजपूत सभा पांवटा ने वीरवार को लोक निर्माण विश्राम ग्रह में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक राजपूत सभा के अध्यक्ष नरेश चौधरी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वायु सेना मैं अपनी सेवाएं दे चुके रिटायर रविंद्र पाल द्वारा शिरकत की। तात तत्पश्चात मुख्य अतिथि व क्षत्रिय राजपूत सभा की ओर से आयोजित महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के लोगों ने उनके प्रतिमा में श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसके अलावा राजपूत सभा की आम बैठक में प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें स्वर्ण जातियों से संबंधित भारत सरकार के 10% आरक्षण को शीघ्र हिमाचल प्रदेश में वर्तमान सरकार द्वारा लागू करने पर धन्यवाद किया तथा यह प्रस्ताव पारित किया कि आरक्षण की संपूर्ण व्यवस्था को तर्कसंगत बनाने के लिए पूरा जोर की मांग की है ।
इस मौके पर आए मुख्य अतिथि रविंदर पाल ठाकुर कहा कि महाराणा प्रताप का अलौकिक व्यक्तित्व एवं कृतित्व वास्तव में दर्शनीय है। उन्होंने क्षत्रिय समाज के लोगों से महाराणा प्रताप की देशभक्ति भावना से प्रेरणा लेकर उनका अनुसरण करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि युवाओं को महाराणा प्रताप जैसा वीर आैर देशभक्त बनने के पयास करने चांहिए। महाराणा प्रताप ने राष्ट्र को नई दिशा देने के साथ उन्होंने वीरतापूर्ण कार्यों से जनता में जोश जगाया।
वही राजपूत सभा के अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे वीर की जीवन गाथाओं से प्रेरणा लेकर देश की एकता आैर अखंडता के लिए कार्य करने की अपील की। उन्हे कहा कि हिमाचल से अनुराग ठाकुर को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र का आभार व्यक्ति किया ।
इस मौके पर डीएस ठाकुर, अमर सिंह कपूर, मीत सिंह ठाकुर, डाक्टर प्रेमपाल, गीताराम ठाकुर, धनवीर कपूर, सुरेश चौधरी, प्रेमपाल ठाकुर, ओंकार सिंह, अनिद्र सिंह , पीवीएस ठाकुर, गोपाल सिंह ठाकुर, कुंदन सिंह, मोहीराम चौहान, प्रदीप चौहान, केप्टन जेएस नेगी सुनील तोमर, साधीराम ठाकुर, प्रताप चौहान, दलीप पुण्डीर, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे
Recent Comments