News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने स्थानीय विधायक विनय कुमार के उस बयान को हास्यास्पद बताया है, जिसमें विधायक ने 2022 में क्षेत्र की सड़कें चकाचक करने की बात कही है। मेलाराम शर्मा ने विनय कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, पिछली सरकार में जब वह लोक निर्माण विभाग के सीपीएस थे, तब उन्होंने लोक निर्माण विभाग मंडल संगडाह अथवा रेणुकाजी क्षेत्र की सड़कें चकाचक क्यों नहीं बनाई।
उन्होंने कहा की, कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीपीएस इस बात को अच्छी तरह से समझ ले कि, क्षेत्र के अधिकतर युवा अब नेताओं से ज्यादा पढ़ लिख चुके हैं। न तो पढ़े लिखे लोग शेखचिल्ली की कहानियों पर विश्वास करने वाले है और न ही उन्हे मुर्ख बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, 2022 के चुनावों में प्रदेश में भाजपा सरकार फिर से सत्ता में आएगी और विनय कुमार के सपनों के अनुसार न नौ मन तेल होगा और न ही राधा नाचेगी।
उन्होंने कहा की, संगड़ाह-हरिपुरधार मार्ग को पिछले 10 दिनों से एक करोड़ बीस लाख की लागत से पक्का किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सड़कों व पुलों के लिए करीब 40 करोड़ का बजट उपलब्ध करवाने के लिए विधायक को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया चाहीए। मेलाराम शर्मा ने क्षेत्र की सड़कों के लिए बजट उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार तथा मुख्यमन्त्री सरकार का आभार जताया।
मेलाराम शर्मा ने कहा की, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केवल भाजपा सरकार की देन है और इस योजना के तहत लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के गांव-गांव तक सड़के पहुंची है। उन्होंने कहा कि, इतिहास गवाह है कि, जब भी राज्य में कांग्रेस सरकार आई तो सड़कों के रखरखाव व निर्माण के कार्य ठप्प हो जाते हैं।
Recent Comments