News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
हिमाचल प्रदेश पंचायत समिति अध्यक्ष परिषद ने राज्य सरकार द्वारा जारी उस अधिसूचना का स्वागत किया है, जिसमे बीडीसी अध्यक्षों को प्रति माह 1,000 किलोमीटर यात्रा के लिए वाहन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने यहां जारी बयान मे कहा कि, पंचायत समिति अध्यक्षों को विधायकों की भांति ही अपने विकास खंड की सभी पंचायतों में सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन, प्रचार-प्रसार व निरीक्षण के उद्देश्य से प्रवास करना पड़ता है, मगर अब तक उन्हें प्रतिमाह मात्र 5 दिन में 500 किलोमीटर की यात्रा करने की अनुमति थी।
उन्होंने बताया कि, अधिकतर विकास खंडों में पंचायत समिति अध्यक्षों के अधीन उतनी ही पंचायतें हैं जितनी उस क्षेत्र के विधायक के अधीन होती हैं। यहां जारी बयान मे उन्होने कहा कि, हिमाचल प्रदेश पंचायत समिति अध्यक्ष परिषद के राज्य अध्यक्ष विजय ठाकुर ने यह मामला पंचायती राज विभाग के माध्यम से सरकार से उठाया और हाल ही में इस बारे नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
परिषद ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर व विभाग के निदेशक रुग्वेद मिलिंद ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। परिषद पंचायत समिति अध्यक्षों के पास विकास खंड कार्यालय में अलग से स्टॉफ व समिति अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी का मामला भी सरकार के समक्ष रखेग, ताकि सभी चुने हुए प्रतिनिधि सम्मानजनक तरीके से क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सके।
Recent Comments