बिना किराए के साल भर से रह रही है बीडीओ कार्यालय की डाटा आपरेटर
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह में मौजूद समिति विश्राम गृह पर पिछले करीब साल से बीडीओ कार्यालय की एक आऊटसौर्स कर्मी द्वारा बिना किराया दिए कब्जा किया गया है। उक्त महिला कर्मी द्वारा यहां डेरा जमाए जाने से चार कमरों का उक्त भवन यहां विभिन्न कार्यों से आने वाले बाहरी लोगों तथा पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं मिल पा रहा है। दरअसल में पंचायत समिति द्वारा यहां सस्ते होटल अथवा रेस्ट हाउस के अभाव को देखते हुए आगंतुकों बाहर से आने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए लाखों की लागत से यह भवन बनाया गया था।
क्षेत्र के कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने जनता अथवा विकास खंड की 41 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों आदि के ठहरने के लिए बने इस इस भवन के बाबुओं की भेंट चढ़ने पर आपत्ति जताई। जानकारी के मुताबिक इस विश्राम गृह के चार कमरों में से हालांकि महिला डाटा आपरेटर केवल एक कमरे में रह रही है, मगर बीडीओ के अनुसार उनकी सुरक्षा तथा एक ही मेन गेट होने के कारण अन्य तीन कमरे गत वर्ष से किराए पर नहीं दिए जा रहे हैं। इस बात का खुलासा रविवार को उस समय हुआ, जब एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार द्वारा दिल्ली से लौटे एक डॉक्टर तथा उनके भाई को पंचायत विश्राम गृह में क्वारेंटाइन करने के आदेश जारी किए गए।
विश्रामगृह चाबी उक्त महिला कर्मी के पास होने के चलते बाद में दोनों लोगों को पुराने तहसील कार्यालय में क्वॉरेंटाइन करना पड़ा। बीडीओ संगड़ाह केडी कश्यप ने बताया कि, गत वर्ष से यहां रह रही महिला कर्मी द्वारा हालांकि अब तक किराया भी नहीं दिया गया है, मगर जल्द उनसे किराया वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि, इस बारे लोगों अथवा पंचायत समिति की शिकायत न आने के चलते अब तक कार्यवाही नही की गई।
Recent Comments