News portals – सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला परिषद कैडर के तकनीकी सहायकों के 124 पद सृजित किए हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में 1,205 तकनीकी सहायकों के पद भरे जाएंगे। जिलावार पद आवंटित कर दिए गए हैं। पंचायतीराज विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव की इस संबंध में जारी अधिसूचना सोमवार को राज्य के राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है।
प्रदेश की 3,615 पंचायतों में 1,205 तकनीकी सहायक भर्ती होंगे।जिला बिलासपुर की 176 में 59 तकनीकी सहायकों की तैनाती होगी। इसी तरह चंबा की 309 पंचायतों में 103, हमीरपुर की 248 पंचायतों में 82, कांगड़ा की 814 पंचायतों में 271, किन्नौर की 73 पंचायतों में 24, कुल्लू की 235 पंचायतों में 76, लाहौल-स्पीति की 45 पंचायतों में 15, मंडी जिले की 559 पंचायतों में 187, शिमला की 412 पंचायतों में 137, सिरमौर की 259 पंचायतों में 87, सोलन की 240 पंचायतों में 81 और ऊना जिले की 245 पंचायतों में 81 तकनीकी सहायकों की भर्ती होगी।
Recent Comments