News portals सबकी खबर
हिमाचल में पंचायती चुनाव दिसंबर से शुरू किये जायेंगे पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए पदों का आरक्षण वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर होगा। पिछली बार भी चुनाव से पहले पदों का आरक्षण इसी आधार पर माना गया था। मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को शिमला में कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव तीन चरणों में कराए जाते हैं।
इस कारण पंचायतों के चुनाव दिसंबर 2020 से शुरू होंगे और 22 जनवरी 2021 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पिछली बार पंचायत चुनाव दिसंबर और जनवरी मध्य तक तीन चरणों में कराए गए थे। इस बार कोई नई पंचायत नहीं बनी है और कुल 3226 पंचायतों में चुनाव होंगे। अब देखना है की कोरोना के चलते सरकार किन नियमो के साथ चुनाव करवाएंगे |
Recent Comments