Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

पंचायती राज विभाग नेकिए निर्देश जारी सरकारी भवनों में ही चलेगा नई पंचायतों का काम

News portals-सबकी खबर (शिमला )

प्रदेश में बनी सभी नई पंचायतों के कार्य सरकारी भवनों में ही चलेंगे। पंचायती राज विभाग की ओर से जिला पंचायत अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे नई बनी पंचायतों के कार्य सुचारू रूप से चलवाना सुनिश्चित करें। राज्य में 398 ऐसी पंचायतें हैं, जिनके पास अपने पंचायत भवन नहीं हैं। ऐसे में इन पंचायतों के कार्य आसपास के सरकारी भवनों में चलेंगे। राज्य में कुछ बड़ी पंचायतों को तोड़ने के बाद नई पंचायतें बनी थीं, जिनमें चुनावों का आयोजन किया गया। ऐसे में यहां पर प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मेंबर चुनकर आए हैं। अब पंचायतों का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए इन्हें भवन की जरूरत पड़ेगी, लेकिन 398 पंचायतों के पास अपने भवन ही नहीं हैं।

ऐसे में पंचायती राज विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि पंचायतों के कार्य के संचालन के लिए जब तक पंचायत के पास अपना सामुदायिक केंद्र (पंचायत घर) का निर्माण नहीं किया जाता, तब तक नई ग्राम पंचायतों में कार्य संचालन के लिए कार्यालय चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा यदि नई बनी ग्राम पंचायत के मुख्यालय में सरकारी कार्यालय की कोई भी व्यवस्था नहीं है, तो उस स्थिति में नवगठित ग्राम पंचायत का कार्यालय पुरानी पंचायत, जिससे उसे अलग किया गया है, उसमें ही चलाया जाएगा। इसके अलावा जिन नई पंचायतों के पास अभी अपने सचिव नहीं हैं, उनके सचिव का जिम्मा भी पुरानी पंचायत के सचिव ही संभालेंगे, जिन पंचायतों से ये अलग हुए हैं। ऐसे में एक सचिव के पास दो पंचायतों का जिम्मा होगा। यह सब व्यवस्था करने की जिम्मेदारी विभाग के पंचायत अधिकारियों को दी गई है।

निर्विरोध चुनी पंचायतों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

पंचायती राज चुनावों में यह व्यवस्था भी की गई है कि जिन पंचायतों में सभी मेंबर, प्रधान-उपप्रधान आपसी सहमति से चुने गए हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि जारी की जाएगी। प्रत्येक पंचायत को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। पंचायती राज विभाग का कहना है कि जल्द ही पंचायतों को यह राशि जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद पंचायत इस राशि को विकास कार्य के लिए प्रयोग करेगी।

Read Previous

हरिपुरधार सब्जी उपमंडी की शिलान्यास पट्टीका गायब ,विपणन बोर्ड करवाएगा एफआईआर

Read Next

दसवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज,आसमान की ओर पेट्रोल के दाम, पेट्रोल 100 से पार

error: Content is protected !!