Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 16, 2024

पांवटा व कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र भी चैरिटी रन में दें योगदान/ अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने किया आह्वान।

न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर

सिरमौरी पेंथर अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा इस बार पांच जिन्दगीया बचाने के लिए सिरमौर की सडको पर दौड़ रहे है | 40 डिग्री तापमान घरों में भी बिना एसी, पंखों व कूलर के बैठ पाना कठिन हो रहा हैं । मौसम में भी
सुनील शर्मा व् उनकी टीम का चैरिटी रन सोमवार को पांवटा साहिब पहुचा । क्योंकि उनकी टीम की बस एक ही जिद्द हैं। पांच मानव जीवन को नव जीवन जो देना है। वो भी हम आप सब के आपसी सहयोग से।

सोमवार को कालाअंब से भीषण गर्मी में दौड़ शुरू की है। शाम को पांवटा पहुंचे। प्रेस वार्ता में कहा कि जिले में पांवटा व कालाअंब क्ओद्योगिक क्षेत्र हैं। यहाँ सेकड़ो कंपनियां है । लेकिन चैरिटी के लिए कोई भी ओद्योगिक इकाई आगे नही आती है | जिससे मुझे व टीम को निराशा होती है । की कम्पनियों के मालिक कभी मुसीबतों में घिरे लोगों की मदद के लिए आगे नही आते जो की एक चिंता का विषय है | उन्होंने कहा की  चैरिटी रन  में सभी जगह पर लोगो ने आगे हाथ बढ़ाया हैं। जिस क्षेत्र से रन हुई हैं वंहा पर दान सहयोग किया है |

धावक सुनील शर्मा ने बताया वे चैरिटी रन तीसरी बार कर रहे पहेले की अपेक्षा अब भी लोगो का सहयोग रहा है | कल सुनील शर्मा अपने टीम के साथ सात बजे पांवटा से शिलाई के लिए रवाना होंगे | उन्होंने शिलाई की जनता से अपील की हे की वह मुसीबत में आए व्यक्ति के लिए आगे आए और खुल कर दान करे |

बता दे की हिमाचल की पांच जिंदगियों को बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा की चैरिटी रन महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर से शुरू हुई।
9 जून तक चलने वाली इस चैरिटी रन के दौरान अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा पांच ऐसे मरीजों के लिए चैरिटी इकट्ठा कर रहे हैं, जो अपना इलाज करवाने में असमर्थ है।

पांच मरीजों में 14 वर्षीय एक नन्ही बच्ची शामिल है, जिसकी दोनों किडनी खराब हैं। दौड़ के साथ -साथ सुनील शर्मा लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं।पांवटा साहिब में करीब 35 से 40 डिग्री तापमान के बीच दौड़े। सोमवार को इस चैरिटी रन का शुभारंभ जिले के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कालाअंब से किया।

इस दौड़ में एक और सिरमौरी बेटा वीरेंद्र भी सुनील शर्मा का पूरी दौड़ में साथ दे रहा है।

बता दे कि संगड़ाह का वीरेंद्र दृष्टिबाधित है, लेकिन पांच जिंदगियों को बचाने के लिए सुनील शर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहा है। इस दौरान एसपी ने सुनील शर्मा द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की सराहना की और जिले के सभी लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए। आगामी 9 जून को करीब 500 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जिला मुख्यालय नाहन में इस चैरिटी रन का समापन होगा। इस दौरान यहां चैरिटी शो का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें हिमाचल के कई लोक गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे और चैरिटी इकट्ठा करेंगे।
खास बात यह है कि पांवटा क्षेत्र में इस समय पैदल चलना तो दूर चंद पल गुजारना भी कठिन है। वहीं सिरमौरी बेटे का जज्बा देखने वाला था। पांच जीवन बचाने के लिए तप्ती धूप की गर्मी कोई परवाह नहीं करते हुए शेर की तरह दौड़ते दिखे ।

Read Previous

कठवार स्कूल स्टॉफ सदस्यों का सराहनीय प्रयास/…अपने मानदेय से राशि एकत्र कर मध्यान भोजन के लिये करीब 128 स्कूली बच्चों को वितरित किये बर्तन।

Read Next

पहाडो में दम तोड़ रहा घराट का प्रचलन/…आधुनिक युग में परम्परागत लघु उधोग हो रहा खत्म /…घराट चलाने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट ।

error: Content is protected !!