न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
शुक्रवार को भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र तथा प्रशासन द्वारा कारगिल युद्ध की 20वीं सालगिरह पर शहिदों को सैनिक विश्राम गृह पांवटा साहिब में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्यता इस क्षेत्र से कारगिल युद्ध में दो शूरवीर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। जिसमें शहीद कल्याण सिंह हलाहं (शिलाई) व शहीद कुलविंदर सिंह डोईयांवाला (गिरीनगर)। जिसमें मुख्यत: उप मंडल अधिकारी (ना०) एल आर वर्मा, एचएएस, पांवटा, श्रद्धांजलि समारोह के बाद उप मंडल अधिकारी (ना०) श एल आर वर्मा, एच.ए.एस द्वारा उपस्थित लोगों को हमेशा शहीदों को याद रखने व सम्मान देने की शपथ दिलाई जाएगी।
इस समारोह मे पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सभी भूतपूर्व सैनिक व वीर नारियों तथा समस्त आम नागरिकों, बच्चों व महिलाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। यह समारोह निजी स्वार्थ का नहीं अपितु देश और सैनिकों के सम्मान का है यह बात मुख्य अतिथि उप मंडल अधिकारी (ना०) एल आर वर्मा, एच.ए.एस. ने कही।
इस मोके पर आयकर अधिकारी टीकम ठाकुर, एच. ए. एस., भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के समस्त भूतपूर्व सैनिक व केप्टन (रि.) एस पी खेड़ा, केप्टन (रि.) राजेंद्र थापा, केप्टन (रि.) रियासत अली, केप्टन (रि.) करनेल सिंह, हरदेश कुमार बत्रा, सगंठन के अध्यक्ष विरेन्द्र चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरुंग, सचिव नरेन्द्र सिंह, सह सचिव मोहन सिंह, सह कोषाध्यक्ष तिलक राज, दिनेश कुमार, दिनेश शर्मा, दिउड़ू राम, नरेश शर्मा, स्वर्ण जीत, बलबीर सिंह, संतराम व अन्य भूतपूर्व सैनिक तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Recent Comments