News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल को हड्डी रोग विशेषज्ञ मिल गया है।पांवटा सिविल अस्पताल आने वाले मरीजों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सिविल अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। इसके चलते पांवटा साहिब सहित गिरिपार क्षेत्र के इलाकों से इलाज कराने सिविल अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञों की कमी से भी जूझ रहा था। कई महीनों बाद अब सिविल अस्पताल को हड्डी विशेषज्ञ मिला है । अब जिला सिरमौर के तीन विधानसभा क्षेत्र के लोगो अपना इलाज करवा सकते है । अब डॉ. राहुल सिंह चौहान के आने से सिविल अस्पताल में हड्डी रोगियों को काफी राहत मिलेगी।
उधर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने 4 अगस्त को पांवटा सिविल अस्पताल में जोएन किया है। लेकिन कोविड -19 के चलते उन्हें पहले कोविड सेंटर में तैनाद किए गए थे ,लेकिन अब वह सिविल अस्पताल के 113 वार्ड मे अपनी सेवाएं देंगे । उन्होंने बताया कि इससे पहले वह शिमला जिला के रोहड़ू में डेढ वर्ष रहे है जहाँ पर उनकी पहली जॉइनिंग की मिली थी ।
बता दे कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल सिंह चौहान जिला हरिद्वार के रुड़की के रहने वाले है । उन्होंने बताया कि वह मरीजों की सेवाओं के लिए हमेशा तत पर रहेंगें ।
Recent Comments