News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
हिमाचल की अंतरराज्यीय सीमा बैरियरों पर शुक्रवार को डीएसपी पांवटा ने खुद पहुंच कर जायजा लिया। हरियाणा और उत्तराखंड सीमा बैरियरों पर सख्ती बढ़ाते हुए शुक्रवार को करीब 360 वाहनों को वापस भेजा गया जिसमें 45 क्रशरों पर पहुंचने वाले ट्रक, छोटे वाहन और कुछ दोपहिया वाहन भी शामिल रहे। सौ से अधिक पैदल पहुंचने वाले लोगों को भी उत्तराखंड और हरियाणा वापस भेज दिया गया।
दरअसल कोरोना महामारी के चलते बैरियरों पर सख्ती चल रही है। स्थानीय क्रशरों पर आने वाले ट्रकों को अनुमति के साथ आने और जाने का समय भी जिला प्रशासन ने निर्धारित किया है। शुक्रवार को समय से पहले राज्य सीमा से प्रवेश को पहुंचे करीब 45 ट्रक ट्राले वापस उत्तराखंड लौटाए गए। बिना किसी पास-अनुमति के यूपी व उत्तराखंड राज्यों से पांवटा बैरियर पर पहुंचे ट्रकों, कारों और दोपहिया वाहनों को भी वापस भेज दिया।
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने खुद मौके पर पहुंच कर यमुनाघाट बैरियर प्रभारी मुख्य आरक्षी बलदेव समेत पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। शुक्रवार को निर्देश मिलते ही पुलिस टीम ज्यादा सतर्क हो गई। इसके बाद गोविंदघाट बैरियर व हरियाणा के सीमा पर लगते बहराल बैरियर से शाम 4 बजे तक 360 से अधिक ट्रक, छोटे और बड़े बिना ई-पास व अधूरे कागजों के होने पर वापस भेज दिए गए।
उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि राज्य सीमा बैरियरों पर चौकसी बरतने की हिदायतें दी गई हैं। दस्तावेज और पास की सभी औपचारिकताओं के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा।
Recent Comments