News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कोरोना वायरस के बीच में सिरमौर जिले के पांवटा मंडल की वन विभाग की टीम ने मंगलवार को अवैध कच्ची शराब माफिया के खिलाफ शिकंजा कसा। भट्टियों पर वन विभाग की कड़ी कारवाई के दौरान 11 भट्ठियां और 5000 लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट कर दी गईं। पांवटा वन मंडल की दो टीमों ने खारा, कुकड़ों और माजरी के जंगलों मे अवैध रूप से चल रही शराब की भट्टियों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब नष्ट की।
वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व मे वन रक्षक सुरजीत, अनिल, वीरेन्द्र, दीपराम और हरि चंद की टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान वन क्षेत्रों में अवैध शराब की नौ भट्टियों और 31 ड्रमों मे रखे लगभग 4700 लीटर लाहन(कच्ची शराब) को नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान बर्तन और ट्यूब मे तैयार 50 लीटर कच्ची शराब भी नष्ट की गई।
वहीं, भंगाणी स्थित माजरी के जंगलों मे बीओ वाहिद के नेतृत्व मे वनरक्षक वीरेंद्र, बलबीर, ज्योति, वनकर्मी मोहीराम और बहादुर सिह ने 2 भट्टियों और 4 ड्रमों मे रखी 200 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया।
Recent Comments