22.42 हैक्टर वन भूमि होगी एनएच को स्थानांत्रित
– एनएच चौड़ीकरण योजना को क्षेत्रिय कार्यालय देहरादून से सैद्धांतिक मंजूरी
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा शिलाई से हाकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग-707 की डबल लेनिंग योजना की बाधा पार हो गई है। योजना को वन विभाग से हरी झंडी मिल गई हैं। प्रोजेक्ट को क्षेत्रीय देहरादून से सैद्धांतिक मंजूरी मंजूरी मिली है।
अब, करीब 22.42 हैक्टर वन भूमि का एनएच प्राधिकरण को स्थानांत्रित होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की योजना में करीब 742
पेड़-पौधे भी कटेंगे। बेहतर सड़क बनने पर शिमला व सिरमौर जिला के बागवानों, खनन व्यवसायियों समेत लाखों लोगों को सड़क डबल लेन बनने से सुविधा व लाभ मिलेगा।
बता दें कि पिछले कई वर्षों से विचाराधीन एनएच का प्रस्तावित सड़क को चौड़ीकरण का महत्वपूण प्रोजेक्ट सैद्धांतिक मंजूरी नही मिल पाने से अधर में लटका हुआ था। वन विभाग व नेशनल हाईवे प्राधिकरण के संयुक्त प्रयासों
से अब देहरादून से सैद्धांतिक मंजूरी मिल पाई है। जिसमें करीब 22.42 हैक्टर वन भूमि का स्थानांत्रण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को एनएच-707 को चौड़ा करने के लिए हो सकेगा। इस सड़क योजना के निर्माण के लिए करीब 741 वृक्षों का कटान भी किया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण पहलू ये है कि प्रदेश के
जिला शिमला व सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्रों से बेहतर आवाजाही हो
सकेगी। सबसे ज्यादा प्रदेश के आर्थिकी रुप से रीड़ माने जाने वाले बागवानी
को बेहतर मार्ग मुहैया हो सकेगा। जिससे बागवान सेब, आड़ू तथा सब्जियों एंव टमाटर को शीघ्र व सुगमता से मंडियों तक पहुंचा सकेंगे। विशैष कर पर्यटन को भी इससे नए पंख लग सकेंगे। सिरमौर के खनन व्यवसाय और व्यापार को बढ़ावा व फायदा मिल सकेगा। हालांकी, अभी केवल सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। कुछ अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पूर्ण रूप से योजना को मंजूरी मिलेंगी। उधर, डीएफओ पांवटा कुनाण अंग्रीश ने पुष्टि की है।
उधर, हिप्र खाद्य आपूर्ति एवं वितरण निगम उपाध्यक्ष एवंम शिलाई क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव तोमर व भाजपा के युवा नेता कुलदीप राणा ने सीएम जयराम ठाकुर व वन मंत्री राकेश पठानिया का आभार जताया है।
Recent Comments