अस्पताल बना शो पीस, मरीजो को जनरल वार्ड में नही किया जा रहा भर्ती
News portals-सबकी खबर
भले ही प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी स्वास्थ्य सेवाओ के बड़े बड़े वादे करते आ रहे है । लेकिन आज इन वादों की जमीनी हकीकत जनता से छिपी नही है । बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं के नाम पर जनता को गुमराह ही किया जा रहा है। चार विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र सिविल अस्पताल बना शो पीस बन गया है। मरीजो को जनरल वार्ड में भर्ती ही नही किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार चार विधानसभा क्षेत्र का एक मात्र सिविल अस्पताल इन दिनों एक बार फिर बीमार मरीजो को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में नाकाम साबित हुआ है । पिछले एक सफ्ताह से यहाँ पर मरीजो को जनरल वार्डो में एडमिट नही किया जा रहा है जिसका हर्जाना दूर दराज के लोगो ओर स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है । लोग बीमारी का इलाज करने के लिए सिविल अस्पताल आते है लेकिन यहाँ पर 22 पद खाली पड़े हुए है जिनमें से 2 पद डॉ के व 9 पद नर्सो के खाली पड़े है । इन खाली पदों को भरने का आश्वासन स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी जनता के बीच में कहे चुके है लेकिन यह पद अभी तक नही भर पाए है । खाली पड़े पदों के कारण अस्पताल में मरीजो को एडमिट नही किया जा रहा जो की एक चिंता का विषय है ।
बता दे कि पांवटा सिविल अस्पताल में रोजाना मरीजो की ओपीडी 700 से 800 के आसपास रहती है ऐसे में लोगो को बीमारी का इलाज बाहरी राज्यों में हजारों रुपए खर्च करके करवाना पड़ता है । बाहरी राज्यो में इलाज करवाना महँगा खासकर दूर दराज पाहाडी क्षेत्र के लोगो पड़ रहा है
स्थानीय लोग निर्जल चौहान, दीप्ति, आशा , पिंकी, मुकेश चौहान, बिमला देवी , ओमप्रकाश ठाकुर, अमित कुमार, बीजा देवी, ज्ञान परमार, कमलेश, भगत सिंह , प्रेम सिंह , सुरेन्द्र सिंह, अनुज चौहान, देवेंद्र सिंह, अतर सिंह आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि पांवटा सिविल अस्पताल स्थानीय विधायक ने 100 से 150 बेडिड तो कर दिए लेकिन यह बेडिड किस काम के जब बीमार लोगो को जनरल वार्ड में एडमिट ही नही किया जा रहा । इन्होंने बताया कि जो अस्पताल खुद बीमार अवस्था मे पड़ा हुआ है । अस्पताल में खाली पदो को स्थानीय विधायक अभी तक नाकाम साबित हुए है। ऐसे में अब लोगो ने स्थानीय विधायक से नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा की विधायक ने जनता को बडे बड़े वादे किए थे। जिनमें से दो साल के कार्यकाल में एक भी पूरा नही किया है । ऐसे में भोली भाली जनता को गुमराह किया जा रहा है ।
वही इस बारे में स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी से सम्पर्क किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो पाया ।
उधर,सिविल अस्पताल के इंचार्ज डॉ संजीव सहगल ने बताया कि विभाग को खाली पदों के बार मे भेज दिया है । जल्द ही मरीजो को जनरल वार्ड में भर्ती किया जाएगा ।
Recent Comments