News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
शनिवार को पांवटा साहिब में सुखराम चौधरी विधायक ने शिवपुर पंचायत में एक साथ पीडब्ल्यूडी के दो-२ कामों का शिलान्यास कर ग्रामीणो को विकास की सौग़ात दी। विधायक सुखराम चौधरी नें हरिपुर टोहाना से रामपुर घाट तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।जिसका कुल बजट १ करोड़ का हैं।इसके साथ ही विधायक ने सम्पर्क मार्ग पट्टी नथ्था सिंह पर 10 लाख की लागत से बनने वाली पुलिया का शिलान्यास किया।जो कि मुख्यमंत्री पथ योजना के अनंतर्गत बनेगी। उन्होने इस सम्पर्क मार्ग के लिये मुख्यमन्त्री पथ योजना के तहत 15 लाख की सड़क बनाने हेतु घोषणा की।
विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद विधायक ने कहाँ कि पिछले दो वर्ष में उन्होने पीने के पानी,सिंचाई,शिक्षा व विधुतिकरण के साथ-२ सड़कों व पुलों पर विशेष कार्य किया है। उन्होने सड़कों की दशा सुधारने के लिये बांगरण-भंगाणी सड़क को MDR का दर्जा दिलवाया शीघ्र ही इसका बजट स्वीकृत हो जायेगा जिसके बाद यह एक अच्छे दर्जे की सड़क मिलेगी।नवादा-मानपुरदेवडा पुल का उद्घाटन कार्य भी जल्द करवाया जायेगा।सिंघपुरा में यमुना नदी के पुल का कार्य शीघ्र शुरू होने वाला हैं साथ ही अम्बोया खड्ड में पुल को बनाने में आ रही अड़चनें दूर कर दी गई है जल्द ही उसका शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे साथ ही वह अम्बोया में बनने वाली अाईटीआई का भी शिलान्यास करेगें।
खोडोवाला व मेहरूवाला खड्ड पर भी पुल का निर्माण कार्य जारी हैं।
उन्होने कहाँ कि पुरूवाला मे विधुत सबस्टेशन,आईपीएच सबडिविजन,पुलिस थाना खोला गया हैं ओर भी बहुत से कार्य प्रगति पर हैं।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता,Xen PWD विजय अग्रवाल,SDO अजय गुप्ता,प्रधान सुरेन्द्र सिंह,हरीश सैणी,सुरेश सैणी,हितेन्द्र कुमार,अविनाश सैणी,चरणजीत चौधरी,राहुल चौधरी,जीवन सैणी,रछपाल सिंह,कश्मीर सिंह सहित सैंकड़ों ग्रामीण व महिलायें उपस्थित रहें!
Recent Comments