संस्कारित , शिक्षित, ईमानदार, शालीन व्यवहार व अहिंसा के पथ वाले हुए एकजुट
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में वार्ड चुनाव में लोगों की अग्निपरीक्षा होगी।
– ये भी फैसला जनता करेगी की रात को नशे में धुत्त होकर होर्डिंग्स, पोस्टर व बैनर फाड़ने वाले को क्या सबक सिखाया जाएं?
– तीन दशकों तक शिक्षा के क्षेत्र में हजारों परिवार के नोनिहालो का जीवन संवारने वाले या …बात बात पर झगड़ालू प्रवृति वाले ?
– ये फैसला भी जनता करेगी… कि कोई तुनक मिजाज या शिक्षत व सौम्य व्यवहार?
– ये फैसला वार्ड की जनता करेगी कि दादागिरी या शालीन स्वभाव ?
– ये फैसला जनता रविवार को जनता करेगी कि पक्की गलियों में भी घटका या फिर कच्ची गली ही पक्का की जाए?
– क्या आम जनता की ताकत प्रत्याशी इतना मजबूत है, की एक पार्षद की चुनाव मे ऊर्जा मंत्री इतने परेशान होकर बार बार इस वार्ड में प्रचार को क्यों दौड़ते फिर रहे हैं?
इसलिए वास्तव में इस बार पांवटा साहिब नगर परिषद के वार्ड -12 में अब की बार जनता की ही अग्निपरीक्षा हो रही है।
शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होकर जनसेवा के उद्देश्य से पार्षद का चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी इंदिरा चौहान से इतना भी क्या भय।
पिछले चुनाव परिणाम की रात भी इस वार्ड की जनता नही भूली होगी। जीत के बावजूद भी हश्र क्या हुआ।
अब झूठी अफवाह फैला कर वोट ऐंठने की कुचेष्टा हो रही हैं। हदों को पार कर शरारती तत्व होर्डिंग व पोस्टरों को भी फाड़ कर अपनी झेंप मिटा रहे हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं उच्च कोटि के शिक्षत लोग है। भले ही आर या पार की लड़ाई है। पर अहिंसा, शांत व्यवहार से प्रचार भी किया व घटिया हरकतों के माकूल जवाब को भी जनता जनार्दन पर छोड़ दिया है। रविवार, 10 जनवरी को जनता की ही इस वार्ड में अग्निपरीक्षा होगी।
Recent Comments