News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
वन मंडल पांवटा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जंबूखाला वन क्षेत्र में मंगलवार को अवैध भवन निर्माण रुकवाने पहुंची वन विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने वन कर्मियों की वर्दी फाड़ डाली, मोबाइल भी छीन लिए। वन विभाग की टीम में शामिल बीओ समेत वन रक्षक मौके से जान बचाकर लौटे। इसके बाद विभाग ने पुरुवाला पुलिस थाने में मारपीट, अभद्र व्यवहार की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस शिकायत मिलते ही तफ्तीश में जुट गई है। वही शिकायतकर्ता वन खंड अधिकारी गोरखपुर ब्लॉक हरी सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 30 मार्च को वन रक्षक प्रभारी कुकरो बीट वीरेंद्र ने आरक्षित वन कुकरो कंपार्टमेंट न. 10 में गश्त के दौरान बशीर को वन भूमि पर भवन निर्माण करते देखा। बशीर ने मकान के लिए नींव 23 मार्च को खोदी। वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए डैमेज रिपोर्ट जारी की। बशीर ने कबूलनामे पर हस्ताक्षर भी किए और वन भूमि पर अवैध निर्माण न करने के बारे में कहा।
सोमवार को बशीर ने उसी जमीन पर पक्के भवन का निर्माण शुरू किया। सूचना मिलते ही वन रक्षक मौके पर पहुंचा। इनमें अमर सिंह वन रक्षक प्रभारी गोरखपुर बीट, विजय वन रक्षक प्रभारी मालगी बीट, तोता राम वन कर्मी राजबन, सहोता राम वन कर्मी गोरखपुर बीट को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद बशीर, नूरा, काला गन्नी, मरियम हुसनतानो, आसमा, सुलेखा व खतीजा समेत अन्यों ने वन विभाग की टीम के साथ हाथापाई, गालीगलौज शुरू कर दिया।
आरोप है कि नूरा व बशीर ने वन रक्षक वीरेंद्र और वन खंड अधिकारी गोरखपुर हरी सिंह के साथ हाथापाई शुरू कर दी। स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी। वीरेंद्र और हरी सिंह की वर्दी फाड़ दी। वन खंड अधिकारी मौके पर अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, तो नूरा ने वन खंड अधिकारी को धक्का मारा व मोबाइल को छीनकर तोड़ दिया। डीएफओ पांवटा साहिब कुणाल अंग्रीश ने कहा कि इसकी शिकायत पुरुवाला पुलिस थाना में कर दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Recent Comments