News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) बुधवार को आजादी के अमृत उत्सव के अंतर्गत पेटेंट ,डिज़ाइन ,प्रतिलिपि एकाधिकार ,वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रलाय भारत सरकार के परीक्षक आलोक मिश्रा द्वारा राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पावटा साहिब में सभी छात्रों व शिक्षकों को राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार पर सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम पाल ठाकुर द्वारा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह व टोपी शॉल द्वारा समानित किया । कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रीय गीत द्वारा की गई व विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर के की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि को स्वागत गीत की प्रस्तुति भी दी गयी। प्रधानाचार्य डॉ प्रेम पाल ठाकुर द्वारा अपने संबोधन में बौद्धिक संपदा पर जानकारी प्रदान की । आलोक मिश्रा ने अपने संबोधन में छात्रों को बताया कि कैसे आप अपनी बोद्धिक संपदा से ख़ुशहाल व कैसे अपने बोद्धिक अधिकारों को सुरीक्षित रख सकते है ।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राज कुमार ठाकुर व नरेश शर्मा ने भी अपने विचारों से छात्रों को अवगत करवाया ।इस मोके पर विद्यालय के शिक्षक प्रतिभा नेगी, रेणु शर्मा , चन्दर मोहिनी , चारु लपूर, संजय भारद्वाज, खजान सिंह ,हेमा सैनी,अंजना संत राम शर्मा , बलबीर चौधरी,जसकीरत , ,निर्मल, पूर्ण, सुनीता ,आशा , विनीता, शांति , रोहित व अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।
Recent Comments