News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब वन विभाग की टीम ने अवैध खनन और ओवर लोडिंग पर कार्रवाई कर 47000 जुर्माना वसूला है। टीम ने पांवटा वन रेंज के रामपुरवैली में छापा डाला। इस दौरान अवैध खननकारियों में दिन भर हड़कंप मचा रहा।
बता दे कि वन विभाग के उच्चाधिकारियों को अवैध खनन की गुप्त सूचनाएं मिल रहीं थीं जिसमें कहा गया कि हिमाचल एवं उत्तराखंड राज्य सीमा से लगते नदी क्षेत्रों में चोरी छिपे अवैध खनन बढ़ता जा रहा है। इसके बाद वन विभाग के बीओ सुमंत, वनरक्षक संदीप और वनकर्मी कीर्तन की टीम ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों को रवाना हुई। सोमवार को टीम ने पांवटा साहिब वन रेंज के रामपुर वैली में छापा मारा।
इस दौरान अवैध खनन करते दो वाहन पकड़े। विभागीय टीम ने दोनों वाहनों पर 40,000 रुपये जुर्माना लगाया। वहीं, दूसरी तरफ बहराल क्षेत्र में खनन के पश्चात ओवरलोड माल ढो रहे वाहन को नाका लगा कर टीम ने जांच के लिए रोका। वाहन में अनुमति से 2 टन अधिक खनन-सामग्री लदी हुई पाई गई। इसके बाद माजरा थाना पुलिस को वाहन सौंपा गया। पुलिस ने वाहन का माईनिंग एक्ट के तहत ओवरलोडिंग का चालान कर 7000 रुपये जुर्माना किया।
उधर ,डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अग्रिश ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ टीम ने सोमवार को कार्रवाई की है। इस दौरान वाहनों के संचालकों से 47000 रुपये जुर्माना राशि वसूली है।
Recent Comments