News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
हिमाचल प्रदेश की लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर से चार बार सांसद अनुराग ठाकुर की बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में ताजपोशी से जिले भर में खुशी का माहौल है। वही वीरवार को पांवटा साहिब में हिल्स क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों ने अनुराग ठाकुर को केंद्र सरकार में सूचना एवँम प्रसारण मंत्रालय व युवा एवँम खेल मंत्रालय केबिनेट स्तर बनाने पर खुशियां मनाई गई और मिठाई बांट कर केंद्र सरकार के निर्णय का खुले दिल से स्वागत किया | उन्होंने कहाँ अनुराग के खेल के प्रति रुचि व झुकाव जगजाहिर है |
वही HPCA के अध्यक्ष अरुण सिंह ठाकुर ने बताया कि अनुराग के खेल मंत्रालय मिलने से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । इस मोके पर पंकज ठाकुर ,गोपाल शर्मा , अमित शर्मा बाली , कपिल शर्मा ,पुष्कर , वीरू, दिनेश शर्मा प्रवीण कुमार जग्गी भानु , विजय बादशाह विनोद शर्मा राणा . कपिल नौटियाल दिनेश कुमार ,श्यामा ,प्रदीप , मुनीष ठाकुर , सोहन सिंह करण राणा वीरेंद्र चौहान उपस्थित थे | पंकज ने बताया कि विशेष तौर पर युवाओं में जोश भरा व साथ क्लब के सभी सदस्यों ने एकमत से हिमाचल के युवाओं के लिए यह कार्यकाल वरदान साबित होगा ।
Recent Comments