News portals-सबकी खबर( पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब सूखी ठंड और कोहरे कि चपेट में आ रहा हे । दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप के चलते पावंटा क्षेत्र का तापमान भी गिरने लगा है। सुबह-शाम पांवटा साहिब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात को तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।
सुबह-शाम पांवटा में तापमान जमाव बिंदू के करीब पहुंच रहा है। आजकल सुबह पूरे पांवटा को कोहरे की चादर अपनी आगोश में ढक लेती है। बारिश न होने के कारण सूखी ठंड से लोग बीमार भी हो रहे हैं। पांवटा साहिब एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हर मौसम अपना भयानक रंग दिखाता है। गर्मी हो या बरसात या हो सर्दी यहां पर कोई भी मौसम अच्छा नहीं रहता। अब सर्दी की ही बात करें, तो आने वाले दो महिने कोहरे मे बीतेंगे। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।
आजकल पांवटा साहिब में शाम आठ बजे के बाद व सुबह नौ बजे से पहले सड़कों पर कम ही वाहन दिखाई देते हैं। रात को कोहरा पांवटा को अपने आगोश में ले लेता है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज होने लगी है। हालांकि तीन दिन बाद शुक्रवार सुबह हल्की धूप निकली, लेकिन शीत लहर के आगे उसके कोई मायने नहीं रहे। लोग शाम ढलते ही आग सकने को मजबूर हे |वहीं पांवटा के वरिष्ठ चिकित्सक डा. कमाल पाशा का कहना है कि बच्चों को इस सूखी ठंड से बचाकर रखें। ठंडे फल और पानी से परहेज रखें। जितना हो सके गर्म पानी पिए और धूप लगने पर कम से कम एक घंटा धूप में जरूर बैठें। वायरल होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।
Recent Comments