News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) वन परिक्षेत्रो में बनने वाली अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। शनिवार को बीओ सुमंत और फॉरेस्ट गार्ड अजय ने जामनीवाला C-1 में कार्रवाई की। यहां उन्होंने शराब की एक भट्टी को तहस-नहस किया। पिछले कई दिनों से वन विभाग की टीम कच्ची शराब माफिया पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। पिछले कुछ ही दिनों में वन विभाग की टीम ने लगभग 10 भट्टियों को तोड़ा है और लगभग 2000 लीटर लाहन नष्ट की है। ताजा मामला जामनिवाला वन क्षेत्र का है। यहां विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन क्षेत्र में शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाकर व्यवसाय कर रहे हैं। वन विभाग के बीओ सुमंत और फॉरेस्ट गार्ड अजय ने मौके पर दबिश दी और भट्टी को तोड़ दिया। उन्होंने यहां रखी लगभग 250 लीटर और बंटे में रखी 20 लीटर शराब को भी नष्ट कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि कच्ची शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। वन क्षेत्र में शराब बनाने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।
Recent Comments