News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के श्मशानघाट में जिले की पहली इलेक्ट्रिक भट्ठी लगेगी।पांवटा नगर परिषद ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे अंतिम संस्कार के लिए होने वाली लकड़ी की खपत बचेगी और वातावरण प्रदूषण होने से बचेगा।
इलेक्ट्रिक भट्ठी लगने से कोविड संक्रमित या संदिग्ध संक्रमितों की मौत के बाद संस्कार में भी सुविधा व आसानी रहेगी। ।पांवटा नगर परिषद कमेटी अध्यक्षा सीमा देवी और उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मान का कहना है की कमेटी ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए बजट का प्रावधान करवाया जाएगा। इलेक्ट्रिक शवदाह भट्ठी लगने से वातावरण भी प्रदूषण रहित रहेगा।
शव का दाह संस्कार करने के लिए लगभग 3 से 4 क्विंटल लकड़ी की भी बचत होगी क्योंकि आम तौर पर शव के दाह संस्कार के लिए इतनी लकड़ी खर्च होती ही है लेकिन भट्टी के निर्माण से बहुत कम मात्रा में ही लकड़ी इस्तेमाल कर दाह संस्कार हो जाता है।
उधर, पांवटा नगर परिषद कमेटी के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने पुष्टि की है। ईओ ने कहा कि पांवटा नपर कमेटी ने स्वर्गधाम में एक इलेक्ट्रिक शवदाह भट्ठी लगाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए बजट का प्रावधान शीघ्र ही करवा दिया जाएगा।
Recent Comments