Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 26, 2025

पांवटा एनएच फोरलेन के खिलाफ रणनीति 15 सितंबर को संयुक्त बैठक: रमौल

News portals: सबकी ख़बर

सिरमौर नागरिक कल्याण समिति की रविवार को पांवटा में बैठके हुई। 15 सितंबर 2019 को फोरलेन के विरोध की रणनीति को पांवटा रेस्ट हाउस में संयुक्त बैठक होगी। बैठक में रविवार को विभिन्न मांगों व समस्याओं पर विचार मंथन किया गया। पांवटा विश्राम गृह में रविवार को हुई।
जिसकी अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मोहन ने कहा कि पांवटा में एनएच सड़क फोरलेन करने का कड़ा विरोध किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार 15 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे पांवटा विश्राम गृह में विभिन्न संस्थाओं, व्यापार मंडल, फॉरलेन एक्शन कमेटी समाजसेवी संस्थाओं की रेस्ट हाउस में बैठक होगी। जिसमें आगामी रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा।


रमौल ने कहा कि एनएच सड़क पांवटा शहर के बीचों-बीच को होकर जाती हैं, बेहतर होता कि बाई पास योजना पर एनएच प्राधिकरण व सरकार गंभीरता से विचार किया जाता।करते।
आरएम रमौल ने कहा कि केवल पांवटा के कुछ ही क्षेत्र को फोरलेन बनाने का प्लान समझ से परे है।

बैठक में सिमिति के एमइस कैंथ, एनडी शर्मा व एमएल अग्रवाल ने कहा कि पांवटा में यमुना व बाता पुल फोरलेन के अनुरूप नही हैं। फिर शहरी क्षेत्र को ही चौड़ा क्यो करने जा रहे।का क्या मतलब? पहले ही भारी ट्रैफिक के कारण लोगों को कई सड़क हादसों से लोग जान गंवा रहे। अगर सड़क फोर लेन हुई तो, तेज रफ़्तार से हादसों की संख्या कई गुणा बढ़ जायेगी। इसलिए, कोई बेहतर बाई पास मार्ग पांवटा योजना से निकाला जाए। बैठक में पावटा व माजरा क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर भी नाराजगी जताई गई।इस अवसर पर आरएम रमौल, हरशरण सिंह, एनएन खत्री व शक्ति ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Read Previous

सिरमौर के नन्हे एथलीटों ने दिखाया खूब दमखम/…पांवटा में जिला स्तरीय एथलेटिक्स अंडर-14 तथा अंडर-16 एथलेटिक्स स्पर्धा ।

Read Next

मोगिनंद में एक बाइक हादसे में दो मजदूर गंभीर घायल, एक मजदूर हायर सेंटर के लिए रेफर ।

Most Popular

error: Content is protected !!