News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते जिला सिरमौर के पांवटा वन-मंडल द्वारा शुक्रवार को भंगाणी वन परिक्षेत्र मे 22 ज़रूरतमंद परिवारों को घर पर ही मूलभूत राशन मुहैया करवाया गया। वन मंडल द्वारा यह सरहनीय कदम बताया जा रहा हे जो गरीब परिवार को घरद्वार राशन मुहैया करवाया रहे है |
उधर ,पांवटा डीएफओ कुनाल अंग्रशि ने बताया कि कोरोना वायरस माहामारी से कई क्षेत्र के लोगो को राशन नही मिल पा रहा था जिसके चलते प्राथमिक रुप से वनों से सटे सुदूरवर्ती इलाकों मे गरीबी-रेखा से नीचे पड़ने वाले परिवारों मे यह राशन वितरण किया गया। उन्होंने बताया की लॉकडाऊन की परिस्थिति मे भी वन विभाग के कर्मचारी वन-संपदा की सुरक्षा हेतु जंगल मे हर समय की स्थितियों में मुस्तैद हैं। वही वनों से सटे सुदूरवर्ती इलाकों में गरीब परिवारों को मदद पहुंचाने के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे |
Recent Comments