News portals -सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमण्डल संघडाह में शिक्षकों के खाली पदों को लेकर अभिभावकों ने शिक्षक दिवस पर किया विरोध प्रदर्शन, आदर्श विद्यालय संगड़ाह मे शिक्षक दिवस पर आयोजित एसएमसी की बैठक के बाद अभिभावकों द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।वही स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष हीरापाल शर्मा के नेतृत्व में चार दर्जन के करीब अभिभावकों द्वारा स्कूल परिसर से बस अड्डा बाजार तक रैली निकाली गई तथा खाली पदों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई।
स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष तथा स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि, दरसल गुरुवार को स्कूल में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित किए जाने के दौरान अभिभावकों द्वारा खाली पदों को भरने के विषय में ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया। पिछले करीब दो वर्षों से स्कूल में आधा दर्जन पद खाली है तथा विभाग की स्विकृति के बावजूद विभिन्न कारणों से एसएमसी के माध्यम से भी उक्त पद नहीं भरे जा सके।
रैली के बाद एसएमसी पदाधिकारियों द्वारा एसडीम को ज्ञापन भी सौंपा गया। आदर्श विद्यालय संगड़ाह में गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक शास्त्र व वाणिज्य के प्रवक्ताओं के साथ-साथ टीजीटी व भाषा अध्यापक का एक-एक पद भी खाली पड़ा हैं। स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य दीपशिखा भार्गव ने बताया कि, खाली पदों को लेकर कईं बार विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
Recent Comments