News portals – सबकी खबर ( नाहन )
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार कुमार गौतम ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर की तीन विधानसभा क्षेत्रों के 6 मतदान केन्द्र के भवनों के नाम में आंशिक संशोधन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर की पाठशालाओं के स्तरोन्नत होने के फलस्वरूप अब इन मतदान केन्द्र भवनों के नाम को संशोधित किया जाता है, जिसके तहत 57-श्री रेणुका जी(अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र नम्बर 57/99 (कमलाड) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमलाड, 58-पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र नम्बर 58/1 (कोटडी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी ब्यास, मतदान केन्द्र नम्बर 58/3 (गुलाबगढ) राजकीय उच्च पाठशाला गुलाबगढ़, मतदान केन्द्र नम्बर 58/72 (खोडोंवाला) राजकीय उच्च पाठशाला खोडोंवाला, मतदान केन्द्र 58/78 (कण्डेला अधवाड) राजकीय उच्च पाठशाला कण्डेला-अधवाड तथा 59-शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र नम्बर 59/91 (कान्डो) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कान्डों में संशोधित किया जाता है तथा इन संशोधन से मतदान केन्द्रों की वास्तविक स्थिति में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।
Recent Comments